• Home News डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार कोरोना पॉजिटिव, US राष्ट्रपति ने खुद को किया क्वारनटीन...
डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार कोरोना पॉजिटिव, US राष्ट्रपति ने खुद को किया क्वारनटीन

डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार कोरोना पॉजिटिव, US राष्ट्रपति ने खुद को किया क्वारनटीन

Rashid Khan
Lucknow لکھنؤ
10/1/2020 11:31:58 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिय ट्रंप ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित मिली हैं. कोरोना सिम्टम्स के बाद होप हिक्स ने अपना टेस्ट कराया था.

होप हिक्स, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन से नियमित रूप से यात्रा करती हैं. हाल ही में होप हिक्स अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्रेसिडेंट डिबेट के लिए क्लीवलैंड गई थीं. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने और अमेरिकी लोगों के लिए काम करने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं.

होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके लिखा, 'होप हिक्स, जो एक छोटे से ब्रेक के बिना भी इतनी मेहनत से काम करती हैं, वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. द फर्स्ट लेडी और मैं कोरोना टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, हम अपने आपको क्वारनटीन कर रहे हैं.

निजी क्षेत्र में काम करने के बाद इसी साल होप हिक्स व्हाइट हाउस लौट आई थीं. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति का निजी सलाहकार बनाया गया है. इससे पहले वो व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में काम कर ही थी. ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति कैंपेन की होप हिक्स प्रवक्ता थीं.